राम गंगा तट स्थित मंदिर में हुआ हनुमान चालीसा पाठ, बंदरों को फल खिलाकर दी गई जीव सेवा की मिसाल

बरेली। राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने मंगलवार को सामाजिक और धार्मिक समर्पण का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। संगठन के सदस्यों ने राम गंगा के पावन तट पर स्थित एक प्राचीन मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया। इसके उपरांत सभी सदस्यों ने मंदिर परिसर में मौजूद बंदरों की टोली को तरबूज और केले वितरित कर जीव सेवा का संदेश दिया।

यह आयोजन शाम 6 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें संगठन के करीब 50 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। मंदिर प्रांगण में बैठकर उन्होंने पूरी श्रद्धा और एकाग्रता के साथ हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया।

संगठन के अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने बताया कि यह कार्यक्रम उनके “सप्ताहिक सेवा संकल्प” अभियान का हिस्सा है। “हम हर सप्ताह किसी न किसी धार्मिक स्थल पर भक्ति और सेवा से जुड़ा कार्यक्रम करते हैं। इस बार हमने राम गंगा तट को इसलिए चुना क्योंकि यह स्थान न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यहाँ बड़ी संख्या में वन्य जीव, विशेषकर बंदर भी निवास करते हैं।” उन्होंने बताया कि फल वितरण का उद्देश्य केवल भोजन देना नहीं, बल्कि प्रकृति और जीवों के साथ सहअस्तित्व की भावना को जागृत करना है।

हनुमान चालीसा पाठ के बाद सभी युवाओं ने मिलकर लगभग सवा क्विंटल तरबूज और 30 दर्जन केले बंदरों को वितरित किए। आयोजन के दौरान युवाओं ने साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा और प्रयोग किए गए फल के छिलके और अन्य कचरे को एकत्र कर जिम्मेदारी से निस्तारित किया।

स्थानीय लोगों ने संगठन की इस पहल की सराहना की। मंदिर परिसर में दर्शन के लिए आए धीरेन्द्र दीक्षित ने कहा, “आजकल के युवा जहां आधुनिकता की चकाचौंध में खोए हुए हैं, वहीं इन लोगों ने जो काम किया है, वह सच्चे धार्मिक भाव और सामाजिक चेतना का प्रतीक है।”

महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि आगामी सप्ताह में वृद्धाश्रम में सेवा और भोजन वितरण का कार्यक्रम तय किया है। उन्होंने आम लोगों से भी आग्रह किया कि वे धार्मिक आयोजनों को केवल कर्मकांड न समझें, बल्कि उसे सेवा और समाज सुधार का माध्यम बनाएं।
पर्यावरण और पशु प्रेम को भी प्रोत्साहित करना हमारा कार्य है। राष्ट्र जागरण युवा संगठन की यह पहल निश्चित रूप से समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन सकती है राष्ट्र जागरण युवा संगठन के अनुरोध और माननीय बिथरी विधायक राघवेंद्र शर्मा जी अथक प्रयास से मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य शुभारंभ होते देख सुखद एहसास हुआ।
कार्यक्रम में राजू उपाध्याय, राजीव खुराना, आशु अग्रवाल, जीतू देवनानी, आशुतोष चौहान, ऋषभ शर्मा, अभय मेहरोत्रा, अंकित चौहान आलोक मेहरोत्रा, सुखपाल कश्यप बृजेश साहू, आरती गुप्ता, सचिन श्याम भारतीय, रचित अग्रवाल, प्रियंका कपूर, गिरीश कपूर, नीमा भंडारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *