शाही, बरेली। जनपद के थाना शाही क्षेत्र के एक गांव मे रामलीला मे हुई युवक की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में शामिल दो लकड़ी के डंडे बरामद कर दोनों आरोपियों को न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया। थाना शाही क्षेत्र के गांव जुन्हाई मे पच्चीस अक्टूबर की रात को रामलीला समाप्त होने के बाद गांव निवासी रवि सिंह को दूसरे गांव के कई युवकों ने लाठी डंडों से पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। हादसे के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मामले में ग्यारह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि रवि की हत्या करने वाले दो आरोपी नगरिया से बिहारीपुर जाने वाले रास्ते पर देवस्थान के पास खड़े है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पारस पुत्र शांति स्वरूप सक्सेना निवासी ग्राम रमपुरा थाना शेरगढ़ और जसवंत उर्फ भूरा पुत्र मदनलाल गंगवार निवासी ग्राम रमपुरा थाना शेरगढ़ को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बेहगुल नदी के पास हत्या में शामिल दो लकड़ी के डंडे बरामद किए। पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल करवाकर न्यायालय में पेश होने के बाद जेल भेज दिया। पकड़ने वाली टीम मे थाना अध्यक्ष अमित कुमार उप निरीक्षक आबिद अली, सुधीर कुमार, कांस्टेबल अजीत मलिक, पंकज कुमार, शेखर वर्मा शमिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव