शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में ओ सी एफ रामलीला मैदान में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हूई है। कुछ दिन पहले रामलीला मेले में दुकान लगाने को लेकर विवाद हुआ था। घटना थाना सदर बाजार के ओ.सी.एफ रामलीला मैदान की बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला गदियाना निवासी आयुष (25) की सोमवार को कैंट क्षेत्र में स्थित रामलीला ग्राउंड में गोली मार कर हत्या कर दी घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। सूचना पर फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए जांच के दौरान विवाद की बात सामने आई है। परिवार वालो ने एक युवक पर शक जताया है लेकिन अभी कोई तहरीर नही दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपितो की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमो को लगाया गया है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा