शेरगढ़, बरेली। जनपद के थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव कुंवरपुर स्थित बरी वाले महाराज के मंदिर पर शुक्रवार को पांच दिवसीय रामलीला मेले का शुभारंभ सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने किया। उन्होंने के प्रभु श्रीराम आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कहा कि मेला सौहार्द का प्रतीक है। इस प्रकार के आयोजनों से आपस में सद्भाव बढ़ता है। इससे पहले आयोजक मंडल ने सांसद का स्वागत किया। प्रधान नरेश पाल ने बताया कि मेले मे कछला से आए कलाकार प्रभु श्रीराम की लीलाओं का मंचन करेंगे। मेला अध्यक्ष रामलाल, प्रेमपाल गंगवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल करन, मुनीष कुमार गंगवार, श्रीपाल गंगवार, विनोद कुमार, ब्रह्म स्वरूप, संतोष कुमार गंगवार, सूर्य प्रकाश, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
