रामलीला देखने गए चाकू से गोदकर पूर्व फौजी के बेटे की हत्या, जांच मे जुटी पुलिस

बिथरी चैनपुर, बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के रजऊ परसपुर मे बुधवार देर रात 11 बजे रामलीला देखने गए रिटायर्ड फौजी के बेटे की हाईवे किनारे पुलिस बैरियर के पास चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग को लेकर मेले में युवती के परिवार वालों से हुआ विवाद बताया जा रहा है। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। रजऊ परसपुर गांव के रहने वाले रामकिशन यादव रिटायर्ड फौजी है। उनका 22 वर्षीय बेटा अभिषेक यादव रजऊ मे ही स्थित शंकर प्लाईवुड फैक्ट्री मे काम करता था। परिवार वालों ने बताया कि बुधवार रात अभिषेक गांव मे ही हाईवे किनारे बाजार वाले बाग मे लगी रामलीला देखने गया था। रामलीला मे पांच-छह लड़कों से उसकी मारपीट हो गई। अभिषेक जब मेले से वापस जा रहा था तो हाईवे किनारे पुलिस बैरियर के पास उन्हीं लोगों ने उसे घेर लिया। सीने पर चाकुओं से ताबड़तोड़ प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे परिवार वाले उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्र, एएसपी शिवम आशुतोष और इंस्पेक्टर सीपी शुक्ला ने घटनास्थल का मुआयना कर पूरी जानकारी ली। परिवार वालों ने प्रेम प्रसंग के शक मे गांव मे ही रहने वाली युवती के पिता व उसके साथियों पर आरोप लगाया है। अभिषेक पर रिपोर्ट कराने वाली छात्रा के पिता एक ग्रामीण की हत्या के मामले मे मुख्य आरोपी था। वह कुछ समय जेल में भी रहा। पुलिस ने दबिश दी तो वह घर में ही मिल गया। अभिषेक के परिवार ने उस पर हत्या का आरोप लगाया था लेकिन उसने घर मे सोने की बात कहते हुए वारदात से अनभिज्ञता जाहिर की। एसपी उत्तरी गांव पहुंचे तो पता लगा कि कुछ देर पहले मगनापुर व अंधरपुरा गांव के लड़के मेले में झगड़ा कर रहे थे। पुलिस उन लड़कों की भी तलाश कर रही है। संदेह है कि कहीं किसी और ने तो अभिषेक की हत्या कर रंजिश नहीं निकाल ली। सूत्र बताते हैं कि मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस काफी कम थी। जो पुलिसकर्मी थे, वह भी लड़कों की हरकतों को अनदेखा कर रहे थे। अभिषेक यादव के पिता रामकिशन सेना से सेवानिवृत्त हैं और दूध का व्यवसाय करते हैं। वह गांव से काफी मात्रा में दूध लेकर गाड़ी से बरेली जाकर डेयरी में सप्लाई देते हैं। चार भाइयों में अभिषेक तीसरे नंबर का था। वह पास की एक फैक्टरी में दैनिक वेतनभोगी के रूप में काम करता था। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *