फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने रामबाबू हत्याकांड का खुलासा कर दो मुख्य आरोपियों को जेल भेज चुकी है। मुकदमे मे नामजद दो अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस को शक है कि दोनों आरोपियों ने हत्याकांड मे साजिशकर्ता के रूप मे भूमिका निभाई है। 25 जनवरी को फतेहगंज पश्चिमी के गांव चिटौली गांव के रामबाबू की हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि रामबाबू की हत्या उसके रिश्तेदार महेन्द्रपाल ने दोस्त सत्यपाल के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने मंगलवार को दोनों को धनेटा फाटक से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अब पुलिस मुकदमे मे नामजद आरोपी देवेन्द्र सक्सेना उर्फ डिम्पल और प्रदीप की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि दोनों हत्या में गिरफ्तार आरोपियों के संपर्क मे थे। साथ ही अन्य मदद भी की थी। हालांकि जांच मे सब कुछ साफ हो जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव