बरेली। बरेली रामपुर स्थानीय – प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र एमएलसी के लिए शनिवार को होने वाले मतदान को कराने के लिए शुक्रवार को पोलिंग पाटियां मतदान सामग्री के साथ संजय कम्युनिटी हाल से रवाना हो गई। बरेली रामपुर विधान परिषद निर्वाचन के लिए 21 मतदान केन्द्र बरेली व 07 मतदान केन्द्र रामपुर में बनाये गये है। जिन पर सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। शुक्रवार को संजय कम्युनिटी हाल से पैरामिलेट्री फोर्स के साथ पालिंग पार्टिया अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गई। सीडीओ की मौजूदगी मे मतदान कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए। रवानगी से पहले सभी मतदान कर्मियों की सभागार में मीटिंग हुई। आयोग के दिशा निर्देशों से रूबरू कराया गया। रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के लिए शनिवार को मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न ढंग से कराने के लिए 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 21 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। इसके साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। उधर, पोलिंग पार्टियां रवाना करने के दौरान सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग ने बताया कि 9 अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शनिवार को करीब 4 हजार 885 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। आपको बता दें कि रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर भाजपा और सपा के बीच मुकाबला है। एक निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में है। आजाद समाज पार्टी से अच्छन अंसारी मैदान मे है। इस चुनाव मे सीधे जनता वोट नहीं कर सकती बल्कि जनता के चुने हुये जनप्रतिनिधि इसमें वोट करते है। जिसमे ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद, सभासद, मेयर, सासंद, विधान सभा सदस्य वोट करेंगे।।
बरेली से कपिल यादव