हरिद्वार/रुड़की- रुड़की के समीप रामपुर में एक सड़क दुर्घटना के दौरान बाईक सवार युवक की मौत हो गयी। युवक अपने गांव सालियर से रुड़की की ओर कोचिंग के लिए जा रहा था। घटना के बाद हंगामे की आशंका देखते हुए मौके पर सीओ और कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए।
घटना सुबह आठ बजे की है सालियर गांव निवासी 22 वर्षीय मोनू पुत्र हरपाल सुबह आठ बजे बाइक पर सवार होकर रुड़की में कोचिंग के लिये जा रहा था। जैसे ही वह रामपुर में ओरिएंटल बैंक के समीप पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। मौके पर पहुंचे गुस्साएं ग्रामीणों ने रोड जाम करने का प्रयास कर हंगामा किया। घटना की सूचना पाकर मौके पर सीओ एसके सिंह, कोतवाल कमल कुमार लुंठी पुलिस बल के साथ पहुंचे। और हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। तभी किसी ने ग्रामीणों को सूचना दी कि युवक को टक्कर मारने वाली बस एक स्कूल की थी। ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस बल अभी ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास कर रही है। सीओ रुड़की का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जायेगी। और दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट