रामपुर- मिलक क्षेत्र की रहने वाली तनु गंगवार ने एमसीए की परीक्षा में गोल्ड मेडल प्राप्त कर पूरे रामपुर जिले का नाम रौशन कर दिया है। मुरादाबाद की IFTM University की छात्रा तनु ने एमसीए की परीक्षा 95.63 प्रतिशत नंबर से पास कर इतिहास रच दिया है, तनु ने ये उपलब्धि अपने क्लास के 183 विद्यार्थियों को पछाड़ कर हासिल की है, तनु बचपन से ही मेधावी छात्रा रहीं हैं उन्होंने अपनी BCA की परीक्षा में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। अपनी इस सफलता का श्रेय वो अपने पिता सुरेश गंगवार और चाचा उमेश गंगवार को देतीं हैं। जिन्होंने सदा उसको आगे बढ़ने और अच्छा करने के लिये प्रेरित किया। तनु की माता श्रीमती विमला देवी गृहणी हैं और पिता एक शिक्षक हैं, तनु के भाई अंकुर गंगवार पंजाब में C-DAC कंपनी में प्रोजेक्ट इंजीनियर हैं। तनु कठिन मेहनत में विश्वास रखती हैं आगे चलकर उन का सपना IAS बनने का है, पढ़ाई के साथ-साथ वो खेलकूद, नृत्य, संगीत, समाजसेवा में भी रुचि रखती हैं।
– बरेली से सचिन श्याम भारतीय