रामगंगा मे डूबे किशोरों की हत्या का आरोप लगाकर थाना घेरा

बरेली। रामगंगा मे मृत मिले दोनों किशोरों के परिवार वालों ने रविवार सुबह हत्या करके शव फेंकने का आरोप लगाकर हंगामा करते हुए थाना सुभाषनगर का घेराव कर लिया। कहा कि घर से बुलाकर ले जाने के बाद पीटकर दोनों की हत्या की गई है। पुलिस ने बमुश्किल उन्हें समझाकर शांत किया। पोस्टमार्टम में दोनों की डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। सुभाषनगर में रामऔतार हलवाई के पास रहने वाली ममता ने अपनी बहन के 17 वर्षीय बेटे विनीत और पड़ोस में सुशीला बिल्डिंग के पास रहने वाले संजय सिंह के 15 वर्षीय बेटे सत्यम की शुक्रवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे दोनों रामगंगा नदी की ओर गए थे और फिर शनिवार को रामगंगा नदी में डैम के पास उनके शव पानी में उतराते मिले थे। इस मामले मे सत्यम के पिता संजय सिंह व विनीत की मां ने आरोप लगाया कि उनके बेटों की हत्या की गई है। परिजनों का कहना था कि वह लोग तब तक शव नहीं लेगें। जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अमन उनके बेटों को बुलाकर ले गया। वहां शमशान घाट के पास दारू पार्टी करने के बाद उसने अपने दोस्त कृष्णा व अन्य साथियों के साथ मिलकर डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारकर गंगा में वहां दिया। इस मामले में पुलिस ने कृष्णा को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *