फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर, बरेली। गोशालाओं मे मौत होने के बाद गोवंशों के शव रामगंगा नदी मे फेंक दिए। जो नदी मे उतराते देखकर गो रक्षकों ने मुख्यमंत्री को एक्स पर शिकायत की। इसके बाद फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर ने शवों को रामगंगा नदी से निकलवाकर दफन कराया। एसडीएम ने फरीदपुर और भुता ब्लॉक को गोशालाओं की रिपोर्ट बीडीओ से तलब की है। सोमवार को नगरिया कला ग्राम पंचायत के मजरा खनी नवादा गांव के किसानों ने गोवंशों के शव रामगंगा नदी में उत्तराते देखे। कई गोवंशों के शव नदी किनारे झाड़ियों में फंसे थे। किसानों गोरक्षक सत्यम गौड को मामले की सूचना दी। जिसके बाद वह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने नदी में उत्तरा रहे गोवंशों के शव का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल के बाद सीएम को एक्स कर शिकायत कर दी। जिसके बाद फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने गोवंशों के शव नदी से निकलवाकर दफन कराया। आशंका जताई जा रही है। गोवंशों की मौत ठंड लगने से हुई होगी। वही फरीदपुर और भुता ब्लॉक मे कई गोशालाएं है। सबसे बड़ी गोशाला हरेली अलीपुर और चलिया गांव में है। बीते दिनों गौशालाओं में ठंड की वजह से गोवंशों की मौत की सूचना थी लेकिन आधिकारिक रूप से उनकी पुष्टि नही हुई। गोवंशों के शव रामगंगा नदी में मिलने के बाद एसडीएम मल्लिका नैन ने दोनों ब्लॉकों के बीडीओ से गोशालाओं की रिपोर्ट तलब की है।।
बरेली से कपिल यादव
