बरेली। सोमवार को किसान एकता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने किसान नेता डॉ. रवि नागर के नेतृत्व में रामगंगा बैराज बरेली, बदायूं सिंचाई परियोजना के शीघ्र निर्माण की मांग की। जिसको लेकर अधिशासी अभियंता नीरज कुमार लांबा को ज्ञापन सौंपा। जिसमे कहा गया बैराज का निर्माण जल्द से जल्द शुरू कराया जाए। किसान नेता डॉ रवि नागर ने कहा कि इस परियोजना के लिए किसान एकता संघ के पदाधिकारीयों ने गंगाजल लेकर शपथ ली है। इसके लिए किसान एकता संघ इसे प्रारंभ कराकर ही दम लेगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही।परियोजना के मुख्य अभियंता से मुरादाबाद जाकर मुलाकात की जाएगी। अगर इसको गंभीरता से नही लिया गया तो किसान एकता संघ किसानों को इस आंदोलन से जोड़ने के लिए शीघ्र ही गांव में चौपाल आयोजित करेंगे। सिंचाई विभाग के कार्यालय मे तीन दिन लगातार डेरा डालो घेरा डालो नारे के साथ प्रदर्शन करेंगे। इस पर भी उदासीनता नही टूटी तो अनिश्चितकालीन धरना कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष बोहरन लाल गुर्जर, पंडित राजेश शर्मा, हरिओम राठौर, यज्ञ प्रकाश गंगवार, जय सिंह यादव, सुनील यादव, डॉ अंशु भारती, श्याम पाल गुर्जर, प्रेमपाल गंगवार, गिरीश गोस्वामी, संजय पाठक, लखपत यादव, वीरेश भगत जी, राजेंद्र गुर्जर, वीरेश गुर्जर आदि बड़ी तादाद मे मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव