रामगंगा चौबारी मेला मे सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे पांच सौ पुलिसकर्मी

बरेली। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगने वाले प्रसिद्ध रामगंगा चौबारी मेले मे सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। इतना ही नहीं 16 इंस्पेक्टरों समेत पांच सौ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। उधर, एसपी सिटी मानुष पारीक ने सीओ प्रथम समेत भारी पुलिस फोर्स के साथ शुक्रवार को मेला स्थलों पर चल रही तैयारियों समेत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मेले में आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मेला प्रभारी एसपी सिटी मानुष पारीक को बनाया गया है जबकि सहयोग में सीओ फरीदपुर, ट्रैफिक सीओ और सीओ प्रथम को भी तैनात किया गया है। कोतवाली इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह को मेला प्रभारी बनाया गया है। इसी क्रम में 16 इंस्पेक्टर, 50 दरोगा, 210 मुख्य आरक्षी और आरक्षी, एक कंपनी पीएसी, फ्लूट पीएससी एक प्लाटून, 50 महिला पुलिस कर्मी, एक एंटी रोमियों दस्ता, आठ घुढ़सवार पुलिस, एक थाना आठ चौकियों में विभाजित किया गया है। साथ ही आठ वाच टावर भी बनाए गए हैं। इसके साथ ही एक खोया पाया केंद्र भी बनाया गया है। जहां पर कुछ भी खोने और पाए हुए सामानों को जमा किया जा सकता है। जहां से लोग अपनी समस्याओं को भी बता सकते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *