रामखेलावन पांडेय इंटर कालेज में संपन्न हुआ परीक्षाफल वितरण समारोह

भदोही-नगर के ज्ञानपुर रोड स्थित भारतीय शिशु मंदिर डा. राम खेलावन पांडेय इंटर कालेज में शनिवार को परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि शिक्षा अनमोल रतन है जो बच्चा इसके महत्ता को समझ ले मानो उसका जीवन सार्थक हो गया। शिक्षा के लिए शिक्षक व अभिभावक की भूमिका सराहनीय होती है। कहा कि शिक्षा के प्रति सरकार भी गंभीर है। आज शिक्षा में जागरूकता आई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बगैर जीवन पशु के सामान होता है। उन्होंने विद्यालय के परिवार की प्रशंसा करते हुये बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना किया। परीक्षाफल वितरण समारोह में प्रधानाचार्य वीरेन्द्र सरोज ने बताया कि कक्षा एक में अभिषेक प्रथम, शगुन द्वितीय, कक्षा दो में आंचल प्रथम , साक्षी राय द्वितीय, कक्षा तीन में आयुष प्रथम, आधा दीक्षित द्वितीय, कक्षा चार में अभिषेक यादव प्रथम, शाजिया द्वितीय, कक्षा पांच में असिता मौर्य प्रथम, अभय द्वितीय, कक्षा 6 में दिया सरोज प्रथम, मानवी यादव द्वितीय, कक्षा सात में प्रियांशी प्रथम, दिव्यांशी सरोज द्वितीय, कक्षा आठ में खुशी राय प्रथम, खुशी विश्वकर्मा , कक्षा नौ में विकास मौर्य प्रथम, अभिषेक चौहान द्वितीय, कक्षा 1१ में पूजा यादव प्रथम, अंकिता यादव द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसे मुख्य अतिथि ने प्रमाणपत्र देकर हौसला अफजाई किया। समारोह की अध्यक्षता दयाराम यादव, संचालन नीरज तिवारी ने किया। इस अवसर पर मिठाईलाला दूबे, सचिन त्रिपाठी, कौशल गुप्ता, दिलीप दूबे, छोटेलाला सोनकर, ऋचा सिंह, संजय यादव, दिपक तिवारी, दया मौर्य, रमेश प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे वहीँ विद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश पाण्डेय ने जहां बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तो वहीँ आये हुए अतिथियों को दिल की गहराईयों से धन्यवाद प्रकट किया।
-पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *