राना के घर-होटल के बाद आदित्य के रिसॉर्ट पर चला बुलडोजर, नक्शा के विपरीत बना भवन

बरेली। शहर मे कानून व्यवस्था को लेकर दो पक्षों की ओर से हुई गोलीबारी प्रकरण में बीडीए की ओर से गुरुवार को एक पक्ष के मुख्य आरोपित राजीव राना के एक होटल व आवास-आफिस को ध्वस्त कर दिया। शुक्रवार को दूसरे पक्ष आदित्य उपाध्याय के रिसॉर्ट पर कार्रवाई हुई। पुलिस प्रशासन और बीडीए की टीमें दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बुलडोजर और पोकलेन मशीन लेकर सांवरिया रिसॉर्ट पर पहुंची। बुलडोजर से रिसॉर्ट को ध्वस्त कराया गया। बताया जा रहा है कि डोहरा रोड स्थित सांवरिया रिसॉर्ट का निर्माण बीडीए के मानकों के विपरीत किया गया। इसके चलते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई। कार्रवाई के दौरान आदित्य की मां और भाई पहुंच गए। दोनों ने हंगामा किया। इस पर पुलिस ने दोनों को हिरासत मे लेकर गाड़ी मे बैठा लिया। दोनों ने पुलिस की गाड़ी से कूदने का प्रयास किया। आदित्य की मां ने आरोप लगाया कि कार्रवाई से पहले उन्हें कोई नोटिस नही दिया गया। यह रिसॉर्ट मेरे नाम है। मुझे सामान भी नही निकालने दिया। इसके साथ ही प्रकरण में आरोपित पूर्व विधायक राजेश मिश्र पप्पू भरतौल के भाई रमेश मिश्र के हरुनगला स्थित अवैध रिसार्ट का भी ध्वस्तीकरण किया। अधिकारियों के अनुसार रमेश मिश्र का रिसार्ट भी बिना मानचित्र के बना है। इसके ध्वस्तीकरण का आदेश अप्रैल 2022 में ही जारी हो चुका है, मगर सत्ता के रसूख के आगे प्राधिकरण व प्रशासन की ओर से कार्रवाई नही की जा सकी। शुक्रवार को एक अन्य आरोपित चांद मियां मुंशी नगर स्थित सीके वैली होटल पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार चांद मियां के इस होटल का नक्शा आवासीय है, जिसमें वह व्यावसायिक गतिविधि कर रहा है। इसके साथ ही नक्शा से अधिक भवन का निर्माण भी किया गया है। प्रकरण में आरोपित चांद मियां की ओर से कंपाउंडिंग की अर्जी भी खारिज हो गई है। अब इसके संपत्तियों के विरूद्ध भी सीलिंग के साथ ध्वस्तीकरण की जा रही है। बीडीए अफसरों के अनुसार राजीव प्रापर्टी डीलिंग के काम में लंबे समय से है। इसने सौ फुटा के पास अपने नाम से ही एक कालोनी काटी है, जिसमें सभी भूखंडों की ब्रिकी कर दी। पीलीभीत बाइपास पर ही एक सोसाइटी के जरिये पार्क की भूमि पर कई भवन बनवाने का आरोप है। बजरंग ढाबा के पास एक भवन में संचालित बैंक व अन्य संपत्तियों की भी पड़ताल की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *