फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार क्षेत्र में बुधवार को मनाया गया। लोगों ने व्रत रहकर घरों पर पूजन अर्चन किया तथा देर रात को भगवान कृष्ण के जन्म लेने पर जयकारे लगाए। अंत मे प्रसाद का वितरण किया गया। कस्बे के बच्चों ने राधा-कृष्ण के परिधानों को पहकर भगवान के जीवन से जुड़े चरित्र की खूब वाहवाही लूटी। सुबह से ही लोग स्नान करने के बाद पूजन-अर्चन करके दिन भर व्रत रखा। शाम होते ही भगवान की झांकियां मंदिरों से लेकर घरों तक सजाने का सिलसिला शुरू हो गया। रात को बारह बजते ही हाथी-घोड़ा पाल की जय कन्हैया लाल की जयकारा रात के घोर अंधेरे में गूंज पड़ा। हर तरफ भक्ति गीतों के साथ श्रद्धालु अपने अपने घर पर झूम रहे थे। भगवान कृष्ण के अवतार लेने के बाद आरती की गई और बाद में प्रसाद का भी वितरण किया गया। कस्बे के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण करके लोगों का मनमोह लिया।।
बरेली से कपिल यादव