रात्रि चौपाल लगाकर दी सरकार की योजनाओं की जानकारी

आजमगढ़- भारतीय जनता पार्टी समरसता सम्पर्क चौपाल कार्यक्रम के तहत पल्हनी गांव के डा भीमराव अम्बेडकर पार्क में मंगलवार को रात्रि में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाआें के बारे में जानकारी दिया। जिसकी अध्यक्षता डा जेएल राजभर व संचालन मृगांक शेखर सिंहा ने किया। कार्यक्रम के प्रवासी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश मिश्र गुड्डू ने डा भीमराव अम्बेडकर को नमन किया इसके बाद योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के 70 साल बाद भी जब दुनिया 21वीं सदी में आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठाकर जी रही है। हमारे देश के दलित, शोषित, वंचित, पिछड़े गरीब परिवार आदिम युग की तरह लकड़ी और गोबर के उपलों पर खाना पकाने व खुले में शौच करने के लिए मजबूर थे। 2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बनने के बाद उज्जवला गैस योजना के माध्यम से अब तक लगभग साढ़े तीन करोड़ लोगो को निशुल्क कनेक्शन दिया जा चुका है। वर्तमान में साढे़ चार करोड़ गैस कनेक्शन और प्रदान करने की योजना चल रही है। खुले में शौच से मुक्ति के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत गरीब परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए धन उपलब्ध कराकर उनके जीवन में परिवर्तन लाने का काम मोदी सरकार कर रही है। कार्यक्रम संयोजक पंकज मोदनवाल ने सभी के लिए आभार जताया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विनयप्रकाश गुप्त, अशोक सोनकर, भासपा प्रदेश महासचिव चन्द्रजीत राजभर, सुरेश शर्मा, सुक्खु रामभारती, सुनील मिश्रा, धर्मवीर चौहान, मंयक गुप्ता, अवनीश चतुर्वेदी, पवन सिंह, अभय दत्त गोंड, अमन गर्ग, गणेश शंकर मिश्रा, अरविन्द यादव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *