बरेली- सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने एवं समस्याओं के निस्तारण के लिए रात्रि चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी तर्ज पर बरेली के सेक्टर 55 सैदपुर हाॅकिंस में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार सेक्टर 55 सैदपुर हॉकिंस में रात्रि चौपाल कार्यक्रम कल रात्रि को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता अनिल कुमार एडवोकेट, पार्षद दीपक सक्सेना, मंडल अध्यक्ष उदय सक्सेना , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेंद्र अरोड़ा, वरिष्ठ नेता धर्मपाल सिंह आजाद, वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती सरोजिनी श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम संयोजक मनीष गंगवार ने क्षेत्र की जनता को सरकार की लाभकारी नीतियों की जानकारी दी एवं समस्याओं को पूछकर नोट किया इस अवसर पर अनिल कुमार एडवोकेट ने मंदिरों पर सोलर लाइट लगवाने का भी आश्वासन दिया । शंकर यादव पूरन यादव हरपाल डॉक्टर सीताराम एवं सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन सफल हुआ । इस रात्रि चौपाल का स्थानीय लोगों भरपूर लाभ उठाया।