जयपुर/राजस्थान ; प्रदेश के ऐसे युवा जो समाज हित में लगातार कई सालों से काम कर रहे हैं मगर उनके हुनर और काबिलियत को अब तक सराहा नहीं गया। ऐसे ही युवा होनहारों को पहली बार राजस्थान सरकार राजस्थान ‘यूथ आइकॉन अवॉर्ड’ से सम्मानित करेगी। यह पहली बार होगा जब स्टेट गवर्नमेंट 15 से 29 साल तक के युवाओं को सम्मानित करने की पॉलिसी पर काम कर रही है। गौरतलब है कि लेटेस्ट स्टेट बजट के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने यूथ आइकॉन पॉलिसी की घोषणा की थी।
युवाओं को मिलेगा यूथ आइकॉन का टैग
राजस्थान सरकार हफ्ते भर में यूथ आइकॉन पॉलिसी लॉन्च करेगी। इसमें 15 से 29 साल तक के युवा ही हिस्सा ले सकेंगे। 10 प्रमुख सेगमेंट में आइकॉन अवॉर्ड दिया जाएगा। प्रदेश में रहकर इंडिविजुअल लेवल पर समाज हित में काम कर रहे युवा अप्लाई कर सकेंगे। इस प्रक्रिया में 1 यूथ आइकॉन अवॉर्ड और 30 यूथ इंस्पिरेशन अवॉर्ड के लिए सलेक्शन होगा। कैंडिडेट्स http://youthicon.rajasthanyouthboard.com/ पर शनिवार से अप्लाई कर सकते है। गौरतलब है कि प्रदेश का पहला यूथ आइकॉन क्रिकेट प्लेयर कमलेश नागरकोटी को चुना गया था।
10 सैग्मेंट से होगा सलेक्शन
प्रदेश के अलग-अलग सेक्टर्स में काम कर रहे युवाओं को यूथ आइकॉन के रूप में चुना जाएगा। इससे युवाओं को आगे बढ़कर नया करने और समाज हित में जुड़ने का मौका मिलेगा। वहीं इसी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के युवा भी खुलकर अपने क्षेत्र की समस्या रख सकेंगे। इसमें आर्ट्स, मीडिया, अकेडेमिक्स, डिजाइन, आंत्रप्रिन्योरशिप, इनोवेशन, एंवायर्नमेंट प्रोटेक्शन, एग्रीकल्चर, वुमन एंपावरमेंट और स्वच्छता सेगमेंट में काम करने वाले ही पार्टिसिपेट कर सकेंगे।
ये होगा सलेक्शन प्रोसेस
सलेक्शन के लिए इंडिपेंडेंट ज्यूरी बनाई जाएगी जो कैंडिडेट्स के काम के आधार पर उनका चयन करेगी। इसमें इंडिपेंडेंट रिव्यू, स्क्रीनिंग और रिकमंडेशन राउंड होंगे। आवेदक का पिछले तीन साल का वर्क प्रोफाइल देखा जाएगा। प्रदेश में उनके काम का कंट्रीब्यूशन और सोशल इम्पैक्ट देखा जाएगा। साथ ही उनके अवॉर्ड और अचीवमेंट का आंकलन होगा। वेबसाइट पर हफ्ते भर में फॉर्म अपलोड कर दिया जाएगा चुने जाने वाले कैंडीडेट्स को कैश प्राइज़, सर्टिफिकेट और मेडल दिया जाएगा।
दिनेश लूणिया, राजस्थान