बाड़मेर/राजस्थान- राज्य सरकार ने प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों में शहरी सेवा शिविर-2025 के फॉलोअप कैंप आयोजित किए जाने का निर्णय लिया है। यह शिविर आगामी 3 से 7 नवंबर तक आयोजित होंगे।
राज्य सरकार की ओर से अब यह सुनिश्चित करने के लिए फॉलोअप कैंप आयोजित किए जा रहे हैं कि शिविर अवधि में प्राप्त सभी प्रकरणों का पूर्ण निस्तारण समयबद्ध रूप से किया जा सके। फॉलोअप कैंप के दौरान जिन प्रकरणों में मांग पत्र जारी हो चुका है, उनमें शिविर अवधि में प्रदत्त छूट या शिथिलता के अनुरूप राशि जमा करवाई जाएगी। इसके साथ ही जिन प्रकरणों में मांग पत्र जारी नहीं हुआ है, उनमें शिविर अवधि में दी गई छूट, शिथिलता के अनुरूप मांग पत्र जारी कर फॉलोअप कैंप में राशि जमा कर संबंधित प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
राज्य सरकार ने सभी शहरी निकायों को निर्देश दिए हैं कि इस शिविर अवधि में प्राप्त आवेदनों की विस्तृत समीक्षा कर पात्र प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें, जिससे नागरिकों को शीघ्र राहत और मूलभूत समस्याओं का समाधान करते हुए सुविधाएँ प्राप्त हो सकें।
उल्लेखनीय है कि शहरी सेवा शिविर 2025 का आयोजन 17 सितंबर से 17 अक्टूबर 2025 तक किया गया था। इस दौरान प्रदेश भर के नगरीय निकायों, प्राधिकरणों, न्यासों, नगर निगमों, परिषदों तथा पालिकाओं में नागरिकों से प्राप्त विभिन्न आवेदनों एवं प्रकरणों का निस्तारण किया गया था लेकिन बाड़मेर में सिर्फ रजिस्टर से बाहर कागज़ ही नहीं निकले ऐसा लोग कहते हैं मूलभूत समस्याओं का समाधान करने के साथ ही सुखाचार की भावना से।
– राजस्थान से राजूचारण
