बरेली। शहर स्थित सर्किट हाउस मे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या मिथलेश अग्रवाल की अध्यक्षता मे मिशन शक्ति के तहत महिला जन सुनवाई एवं नारी चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पहुंची महिलाओं की फरियाद को महिला आयोग की सदस्या मिथलेश अग्रवाल ने स्वयं सुना। जिसके बाद उन्होंने शिकायत से संबंधित विभाग के अधिकारी को उचित समाधान के निर्देश दिए। बही मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत राजकीय बालिका इण्टर कालेज मे जागरूकता चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदस्या ने छात्राओं से कहा कि मिशन शक्ति अभियान से जुड़कर अधिक से अधिक अपने अधिकारों के विषय में जानकारी प्राप्त करें। समाज में हो रहे बालिकाओं के शोषण के प्रति अपनी चुप्पी तोड़ें। जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम मे राजकीय बालिका इण्टर कालेज, प्रधानाचार्या दीप्ति वार्ष्णेय, उप प्रधानाचार्य अनु पाराशरी, एएनएम प्रभारी अर्चना राजपूत सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही सर्किट हाउस में राज्य महिला आयोग की सदस्या ने महिला जनसुनवाई मे 17 पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना। अधिकारियों को तत्काल शिकायतों के निस्तारण करने के निर्देश दिए।महिला जनसुनवाई मे अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आरडी पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री मीनाक्षी वर्मा, क्षेत्राधिकारी प्रथम सुश्री श्वेता यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी दीनानाथ द्विवेदी, प्रभारी महिला थाना छवि सिंह, चौकी प्रभारी वन स्टाप सेंटर सुश्री कनकलता, पैनल अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिन्द्र कौर चड्डा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव