राज्य कर विभाग के अधिकारियों के जीएसटी सर्वे का प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया विरोध

रूड़की/हरिद्वार- आज दोपहर ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक अजय कुमार सिंह के द्वारा राज्य कर विभाग के रामनगर रुड़की के कार्यालय में राज्य कर विभाग के द्वारा जीएसटी के सर्वे के संदर्भ में व्यापारियों के चल रहे सर्वे के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया था.
इस बैठक में नवीन गुलाटी प्रदेश महामंत्री, रामगोपाल कंसल संयोजक, अनुज अग्रवाल जिलाध्यक्ष, चौधरी धीर सिंह महानगर अध्यक्ष, कविश मित्तल महानगर महामंत्री प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड की तरफ से प्रतिभाग किया. इस बैठक में दूसरे व्यापार मंडल को भी आमंत्रित किया गया था सभी उपस्थित व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों ने ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक अजय कुमार सिंह की बात सुनी उनके द्वारा कहा गया आप लोग सभी राज्य कर विभाग के अधिकारियों का सर्वे करने में सहयोग कीजिए हम साधारण सर्वे कर रहे हैं इस सर्वे के माध्यम से किसी व्यापारी को कोई परेशानी नहीं होगी परंतु प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने स्पष्ट रूप में उपस्थित राज्य कर विभाग के अधिकारियों से कहा हम जीएसटी से संबंधित किसी भी प्रकार के सर्वे के पक्ष में नहीं है ना ही बाजार का व्यापारी इस सर्वे को चाहता है 2 वर्ष कोविड-19 महामारी से बाजार प्रभावित रहे हैं जिसके कारण व्यापारी की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने राज्य कर विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया कि कृपया उच्चाधिकारियों को आप हमारी भावनाओं से अवगत करा दीजिए कि व्यापारी बाजार में जीएसटी का किसी भी प्रकार का सर्वे नहीं चाहते हैं परंतु उपस्थित राज्य कर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक अजय कुमार सिंह ने कहा आप सबको जीएसटी के इस सर्वे में सहयोग करना चाहिए. प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के उपस्थित पदाधिकारियों ने एकमत से जीएसटी सर्वे बाजार में ना हो, व्यापारियों के हित में, व्यापार हित में निर्णय लेते हुए इस आयोजित बैठक का बहिष्कार कर दिया, अपनी बात रखी और बैठक का बहिष्कार करके चले आए. प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड का एक मत है हम बाजारों में किसी भी प्रकार का राज्य कर विभाग से जीएसटी का किसी भी प्रकार का सर्वे नहीं चाहते हैं हम राज्य कर विभाग की इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध करते हैं और हमारा विरोध जारी रहेगा और प्रयास रहेगा बाजारों में जीएसटी का सर्वे किसी भी प्रकार से ना हो.

– रूडकी से तस्लीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *