राजस्थान/बाड़मेर- पिछली बार की तरह इस बार भी एक दिग्गज नेता राज्यसभा चुनावों में हारेगा भी और भागेगा भी । कौन हारेगा, अभी तय नही है । पिछली दफा भी भाजपा के ओंकारसिंह लखावत को हारकर भागना पड़ा था ।
वसुंधरा राजे ने घनश्याम तिवाड़ी को गले तो लगा लिया है । लेकिन वे और उनके समर्थक तिवाड़ी को समर्थन करेंगे, इस पर अभी संशय बना हुआ है । उधर सुभाष चन्द्र की ओर से निर्दलीय, बसपा के अलावा आरएलपी के हनुमान बेनीवाल से संपर्क साधा जा रहा है ।
कांग्रेस की ओर से प्रथम वरीयता में मुकुल वासनिक, द्वितीय में रणदीप सुरजेवाला और तीसरी वरीयता में प्रमोद तिवाड़ी को रखे जाने की संभावना है । सुभाष चन्द्र निश्चित रूप से बड़ा खेला करने के लिए राजस्थान आए है । या तो वे खुद बैरंग लौट जाएंगे या फिर प्रमोद तिवाड़ी । क्योकि पांच में से एक प्रत्याशी का हारना सुनिश्चित है ।
विधायकों को खरीदने के लिए दिल्ली और हरियाणा से नोट की खेप जयपुर पहुंचने वाली है । सूत्रों का यह भी कहना है कि एक खेप पहले ही पहुंच चुकी है । बिकने वाले संदिग्ध विधायको की कड़ी निगरानी जारी है । एक विधायक ने दिल्ली में ही भुगतान करने को कहा है ताकि सुविधानुसार बाद में जयपुर लाया जा सके ।
सूत्र यह भी कहते है कि अधिकांश नोट 500 के है । 2000 के नोटों की उपलब्धि कम है । दिल्ली से आई दो टीम आज रात को उदयपुर रवाना हो सकती है । उन लोगो पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है जो लेन देन में सक्रिय भूमिका अदा कर सकते है । विधायको के खरीद की प्रारंभिक बोली 25 करोड़ है जो 35-40 करोड़ तक जा सकती है ।
सर्वविदित है कि बसपा के ज्यादातर लोगों को पैसे देकर टिकट खरीदनी पड़ी थी । वे ब्याज सहित कीमत वसूल करने के लिए खुद अपनी बोली लगा रहे है ।
जयपुर और इसके आसपास घूम रहे ग्यारह व्यक्तियों की असलियत तो नही पता, लेकिन खुफिया सूत्र बता रहे है कि यहां किसी बड़े ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है । ग्यारह व्यक्तियों का यह जत्था तीन गाड़ियों के जरिये अपने ऑपरेशन को अंजाम देने की तैयारी में है ।
पता चला कि केंद्र की एक एजेंसी को खबर मिली है कि राज्यसभा चुनावों में विधायकों की जमकर खरीद-फरोख्त होने वाली है । इसी के मद्दे नजर खुफिया एजेंसी के ग्यारह व्यक्ति एक काली तथा दो सफेद इनोवा और नेक्सन में उन विधायको की टोह ले रहे है जिनके बिकने की संभावना है ।
सूत्र कहते है कि खुफिया एजेंसी के राडार पर निर्दलीय और बसपा के विधायक है । पहले खरीद-फरोख्त की उम्मीद कम थी । लेकिन सुभाष चन्द्र के मैदान में उतरने के बाद विधायको द्वारा लेन देन की संभावनाओं से इनकार नही किया जा सकता है ।
सूत्र यह भी कहते है कि दिल्ली के रास्ते नोटों की बहुत बड़ी खेप जयपुर के पास एक रिसोर्ट में आने की संभावना है । इसलिए टीम अलग अलग रास्तो पर तैनात है । एक टीम को आज बजाज नगर स्थित एमएलए फ्लैट के इर्द गिर्द चक्कर लगाते देखा गया । टीम की अगुवाई एक आईआरएस अधिकारी द्वारा की जा रही है।
– राजस्थान से राजूचारण