बरेली। बुधवार को जनपद मे उत्तर प्रदेश होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कलक्ट्रेट सभागार में होमगार्डों, नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने समाजसेवा के कार्य को सराहा। उन्होंने पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का सुझाव दिया। राज्यमंत्री ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही त्योहार पर विशेष सहयोग मिलने पर सराहा। सरकार से संचालित होने वाली लाभकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता मुहिम के लिए भी स्वयंसेवकों की तारीफ की। स्वयंसेवकों के लिए सरकार से जारी बजट के बारे में भी जानकारी साझा की। बैठक मे होमगार्डों ने राज्यमंत्री को अपनी समस्याओें से अवगत कराया। उन्होंने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों द्वारा कोरोना महामारी में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए उनकी सेवा भावना को सराहा। साथ ही महामारी के दौरान किसी तरह का हादसा आदि की स्थिति में स्वयंसेवकों को मिलने वाली पांच लाख मदद की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त बैंक में खाताधारक होमगार्ड की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने की दशा मे 30 से 35 लाख रुपये बैंक भी देता है। डीएम ने बताया कि यदि दुकानदारों को सस्ते दामों में पेपर बैग उपलब्ध कराया जाये। जिससे वह पॉलिथिन के बैग का इस्तेमाल न करे। उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा राकेश मिश्र ने वर्ष भर में वार्डेन्स व अधिकारियों द्वारा कराये गये कार्यों की जानकारी दी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, जिला कमांडेंट होमगार्ड, चीफ वार्डन राजीव शर्मा, उपनियंत्रक गण पंकज कुदेशिया, प्रमोद डागर, प्रभागीय वार्डनगण हरिओम मिश्रा, दिनेश यादव, रंजीत वशिष्ठ, शिवलेश चन्द्र पाण्डेय, अमित पंत सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव