आंवला, बरेली। जनपद के थाना आंवला क्षेत्र के मनौना गांव निवासी युवती उम्मे कुलसुम ने अपने प्रेमी राजेश से प्रेम विवाह कर लिया। राजेश भी गांव मनौना का निवासी है। दिल्ली में सिलाई का काम करने वाले राजेश से कुलसुम की कुछ साल पहले दोस्ती हुई थी जो मोबाइल पर लंबी बात के बाद प्यार में बदल गई। दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया लेकिन अलग समुदाय के कारण कुलसुम के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इस पर कुलसुम अपने घर छोड़कर प्रेमी के पास पहुंच गई। सोमवार को दोनों बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे और महंत केके शंखधार के सामने शादी करने की इच्छा जताई। महंत के मुताबिक युवती बालिग है। उसने बालिग होने का प्रमाणपत्र भी दिखाया है। वहीं कुलसुम ने सनातन धर्म अपनाकर अपना नाम ममता रख लिया है। इसके बाद प्रेमी राजेश संग सात फेरे लिए। अब उसने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थनापत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। आंवला के गांव मनौना निवासी उम्मे कुलसुम और राजेश के बीच कई साल से प्रेम प्रसंग था। इसके चलते उम्मे कुलसुम 19 मार्च की रात घर छोड़कर राजेश के साथ चली गई। उसके घरवालों ने राजेश के खिलाफ बहलाकर अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसी बीच सोमवार को वे दोनों सुभाषनगर स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार के पास पहुंचे। उम्मे कुलसुम ने हिन्दू धर्म में आस्था जताते हुए राजेश से शादी की इच्छा जताई। इस पर केके शंखधार ने उनका शुद्धिकरण कराया और विधि विधान से फेरे कराकर शादी करा दी। जिसके बाद उम्मे कुलसुम ने अपना नाम ममता रख लिया। ममता ने इस संबंध में एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर घरवालों से खतरा बताते हुए ऑनरकिलिंग की आशंका जताई है।।
बरेली से कपिल यादव