बरेली। पीलीभीत बाईपास पर सरेआम गुंडई करने वाले राजीव राना, उसके दोनों बेटे, भाई और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा इज्जतनगर थाने मे दर्ज है। गोलीकांड के मुख्य आरोपी राजीव राना ने गुरुवार को कार्रवाई के दौरान आत्मसमर्पण कर दिया था। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके दो बेटों व भाइयों समेत छह को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को सभी जेल भेज दिए गए। कुल 25 लोग अब तक जेल जा चुके हैं। दूसरे पक्ष का आदित्य उपाध्याय व उसका बेटा अविरल पहले से जेल में है। पुलिस अब सभी के खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्रवाई की तैयारी मे जुट गई है। इनमें राना के दो भाई संजय नगर निवासी हरिओम और राधेश्याम व सुरेश शर्मा नगर निवासी राजीव के दो बेटे आशीष और राजन शामिल है। प्रापर्टी डीलर से माफिया बने राजीव राना को शुक्रवार को जेल भेज दिया। इससे पहले गुरुवार की रात में ही सीओ तृतीय नगर के साथ इज्जतनगर पुलिस ने दबिश देकर अलग-अलग जगह से राना के परिवार के चार लोगों और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। इनमें बारादरी थाना क्षेत्र के 34 ए संजय नगर के रहने वाले राजीव राना के भाई हरिओम सिंह और राधेश्याम व राजीव राना के दो बेटे आशीष राना और राजन राना निवासी 647 रामायण आवास सुरेश शर्मा नगर थाना बारादरी और जोगी नवादा गोसाई गोटिया निवासी ड्राइवर दिनेश पुत्र सुरेश कठेरिया शामिल हैं। इस मामले में एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर केपी यादव अभी तक फरार है। पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। राजीव राना को उसके होटल के पास ही कैमरे की नजर में सरेंडर करने वाले भी नये एसएसपी अनुराग आर्य के रेडार पर आ गये हैं। इस पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है।।
बरेली से कपिल यादव