बरेली/फतेहगंज पश्चिमी।कांग्रेसियों स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं जंयती के मौके पर मुख्यालय में गोष्ठी आयोजित की जिसमें उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी, पंचायतराज और उनके प्रधानमंत्री काल में शुरू की गई ग्रामीण विकास योजनाओं पर चर्चा की। इसके साथ स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।कस्बे के लोधीनगर चौराहे पर कांग्रेस कार्यालय पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गाँधी जी की जयंती पर वृक्षारोपण एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया।इसी तरह बरेली में कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष रामदेव पांडे के नेतृत्व में बरेली द्वारा गुल पैलेस बारात घर में वृक्षारोपण एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया।संभल से आए प्रभारी पीयूष रंजन यादव,जिला अध्यक्ष रामदेव पांडे,पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह,जिला उपाध्यक्ष रविंद्र मिश्रा,जिला सचिव डॉ मुदित प्रताप सिंह,जिला सचिव मुन्ने अंसारी,वसीम सिद्दीकी आदि लोगों ने वृक्षारोपण किया।उसके बाद एक बैंकट हॉल में गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने अपने अपने विचार विमर्श किए और संगठन को मजबूत करने एवं मनमुटाव मिटाकर आपस में मिलजुल कर कांग्रेस को मजबूत बनाने का आव्हान किया।इसी तरह यूथ कांग्रेस लोकसभा प्रभारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में आईएमए हाल में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गरीबों की सहायता के उद्देश्य करने के लिए ब्लड डोनेट किया।इस मौके पर पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन एवं यूथ कांग्रेस से जुड़े सभी युवा साथी शामिल रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट