राजातालाब में सड़क से सटकर के दोनों ओर नाले बनाने का विरोध

वाराणसी – रोहनिया जक्खिनी तिलंगा मार्ग वाया राजातालाब रानी बाजार निर्माणाधीन सड़क से सटकर बाजार में नाले बनाने का बाजारवासियों ने विरोध किया है।
निर्माण कर रहे पीडब्ल्यूडी के लोगों ने जैसे ही सड़क के दोनों ओर नालों की खुदाई शुरू की तो ग्राम प्रधान विजय पटेल सहित लोग वहां पहुंच गए और विरोध जताया। स्थानीय व्यापारी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि राजातालाब बाजार में वर्ष 2000 के पहले आम सहमति से सड़क के मध्य से दोनों तरफ 20 से 22 फ़ीट छोड़कर नाले बनाये गए थे। लेकिन अब मध्य सड़क पीडब्ल्यूडी सिर्फ 12 फ़ीट छोड़ कर नाले बना रही है। इससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो जाएंगे और रोड पर जाम की स्थिति बन जाएगी। बाजार वासियों ने कहा कि यह सरासर जनता की गाड़ी कमाई व सरकारी धन का दुरूपयोग है। इससे ऐसा प्रतित होता है कि कुछ लोगों की जनता की इस गाड़ी कमाई को डकारने के लिए पैनी नजर है। इसके बाद उन्होंने एसडीएम राजातालाब, जिलाधिकारी वाराणसी को फोन पर समस्या बताई और काम रोकने की मांग की। इस पर एसडीएम ने का फोन नहीं उठा वहीं डीएम ने ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया और सोमवार को डीएम से मुलाकात किया जाएगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क से सटा कर के जान बूझकर नाले का निर्माण करा रहे हैं। इससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहेगा वहीं आवागमन बाधित होने की समस्या होगी। ग्रामीणों ने पीएम मोदी सीएम योगी जिलाधिकारी वाराणसी को व्हाट्सएप, मेल, ट्वीट करके कार्रवाई की मांग की कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग की हठधर्मिता के कारण उनका हाल बेहाल है। नाले का निर्माण होने से इससे उनके सामने काफी मुश्किलें बनी हुई हैं।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *