राजातालाब में अंडरपास के स्थान पर 40 पिलर का फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू

वाराणसी- राजातालाब में चौराहे पर फ्लाई ओवर निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय नागरिको ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। मंगलवार को राजातालाब चौराहा, सब्जी मंडी व ईद-गिर्द इलाकों में अभियान चलाया गया। यह अभियान तीन दिन तक चलेगा। कहा कि चालीस पिलर वाला फ्लाई ओवर निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ेगा। नेशनल हाईवे द्वारा मानक के विपरीत लापरवाही पूर्वक चालीस पिलर के फ्लाईओवर के जगह सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर केवल पांच पिलर के अंडर पास बनाने के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है। हाईवे प्रबंधन अपना ठीकरा स्थानीय प्रशासन पर थोपकर बचने का प्रयास कर रही है। अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। हस्ताक्षर अभियान में सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, अधिवक्ता हरी ओम दुबे, ग्राम प्रधान कचनार विजय पटेल, व्यापारी नेता दिनेश सिंह यादव, गुरू दयाल यादव, गुड्डू यादव, अजय गुप्ता, शिवकुमार, कांता उर्फ कल्लू, ओम प्रकाश, शांति चौहान, सागर पटेल, वरयाम लाल, महेंद्र राय, रामसेवक चौहान, संतोष यादव, विशाल मोदनवाल आदि शामिल थे। सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने कहा, जब तक राजातालाब में चालीस पिलर का फ्लाई ओवर का निर्माण नहीं होगा हम आंदोलनरत रहेंगे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *