जयपुर/राजस्थान – राजस्थान स्टूडेंट स्टार्टअप एक्सपोज़र प्रोग्राम के तहत 100 युवाओं का चयन यूएसए टूर के लिए कर लिया गया है। इन्हें अब सलेक्शन की सूचना भेजी जा रही है। खास बात यह है कि लंबे वीजा प्रोसेस को जल्द पूरा कराने के लिए सरकार खुद पहल करेगी। बीकानेर डिजीफेस्ट के दौरान मुख्यमंत्री इन 100 युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। डिपार्टमेंट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एड कम्युनिकेशन (डीओआईटीसी) के अधिकारियों का कहना है कि इन स्टूडेंट्स का वीज़ा प्रोसेस जल्द ही पूरा करवा दिया जाएगा। सरकार इसमें पूरी शिद्दत से मदद देगी। ये युवा टीम सहित 15 दिन के यूएसए दूर में सिलिकन वैली विजिट कर स्टार्टअप चलाने के गुर सीखेंगे । 30 जुलाई को इनका दल रवाना किया जाएगा। इस कॉम्पिटिशन में सात हज़ार स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया था।
ये रहेगा शिड्यूल
पंद्रह दिन के टूर में स्टूडेंट्स को जहां गूगल, फेसबुक, एप्पल और इंटेल जैसी दिग्गज कंपनियों में विजिट कराया जाएगा, वहीँ अगले दिन उन्हें टेक्निकल वर्कशॉप दी जाएगी। इसके बाद सेन फ्रांसिस्को क्रूज़ में विशेषज्ञों के साथ स्टार्टअप के तकनीकी पहलुओं पर डिस्कशन किया जाएगा। इस दौरान इन्वेस्टर्स मीटिंग आयोजित होगी, जिसमें स्टूडेंट्स को आइडिया पिच करने का मौका मिलेगा। वहीं सिलिकन वेली बैंक, कंप्यूटर हिस्ट्री म्यूज़ियम में विजिट और डेमो डे व रैपअप सेशन आयोजित किए जाएंगे।
दिनेश लूणिया सादड़ी