बरेली। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से एक महिला बरेली जंक्शन तक तो पहुंच गई लेकिन उसको यहां से इटावा ले जाने को बस की व्यवस्था नहीं की गई इससे परेशान महिला ने हंगामा शुरू कर दिया ऐसे में अफसरों ने उसको औरैया जाने वाली बस पर बैठाकर रवाना कर दिया इसमें कहा गया है कि औरैया से उसको इटावा भिजवा दिया जाएगा राजस्थान के झुंझुनू से चलकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार की सुबह साढ़े छह बजे जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर पहुंची। ट्रेन की 24 बोगियों से 1682 यात्री जंक्शन पर उतरे। अफसरों ने बारी-बारी से सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई। उसके बाद सभी को भोजन के पैकेट और पानी की बोतल मुहैया कराई गई। एक के बाद एक सभी यात्रियों को बसों में बैठाया गया लेकिन एक महिला यात्री को इटावा जाना था और इटावा के लिए बसों की व्यवस्था ही नहीं की गई थी। अन्य यात्रियों को कानपुर, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, लखनऊ, औरैया समेत 22 जिलों के लिए बसों से यात्रा की गई। हर बस मे 10 से लेकर 35 यात्रियों को बैठाया गया लेकिन इटावा के लिए केवल सवारी एक ही थी। ऐसे में उसके लिए व्यवस्था नहीं की गई इससे परेशान महिला ने हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि 2 घंटे इंतजार के बाद महिला को औरेया वाली बस में बैठाकर रवाना किया गया। रोडवेज अधिकारियों ने बस के चालक व परिचालक को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे महिला को इटावा स्टेशन पर पहुंचायेगे। वहां के स्टेशन प्रभारी से महिला को इटावा के भिजवाने की व्यवस्था करा कर ही लौटेंगे।।
बरेली से कपिल यादव