राजश्री मेडिकल कॉलेज मे संदिग्ध परिस्थितियों में डॉक्टर की मौत, बेड पर पड़ा मिला शव, हॉस्टल मे मचा हड़कंप

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे किनारे राजश्री मेडिकल कालेज मे एमडी की पढ़ाई कर रहे डॉक्टर की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। डॉक्टर बंद कमरे मे शव मिलने से हॉस्टल में हड़कंप मच गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मृतक डॉक्टर अवनीश राठी बागपत के दौगट के रहने वाले थे। बीते कुछ दिन पहले उन्हें कोविड-19 से निजात मिली थी। कालेज में वह हास्टल मे रहते थे। हास्टल के कमरे में ही वह मृत अवस्था में पाए गए। हास्टल व मेडिकल कालेज प्रबंधन ने पुलिस की मौजूदगी में ताला तुड़वाया। वह मृत अवस्था में मिले। जानकारी के अनुसार कर्मचारी नगर मे किराए पर रहने वाले डॉ. अविनाश राठी मूल रूप से बागपत जिले के गांव दौगट के रहने वाले थे। डॉक्टर अविनाश के भाई प्रवीन राठी ने बताया कि वह राजश्री कॉलेज में डॉक्टर के पद पर तैनात थे। शुक्रवार रात्रि दौरान जब उनका दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई सुगबुगाहट नहीं हुई। काफी देर तक आवाज न आने के बाद कर्मचारियों ने जब दरवाजा तोड़कर देखा तो अविनाश मृत अवस्था में बेड पर पड़े थे। डॉक्टर की मौत की खबर हॉस्टल वालों ने अस्पताल प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घरवालों को अवगत कराने के साथ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि राजश्री हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने सूचना दी थी। मौके पर पहुंच कर देखा गया तो एक डॉक्टर का शव बेड पर पड़ा था। परिजनों को सूचना दे दी गई है। मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *