बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बुधवार को क्षेत्र के राजश्री मेडिकल कॉलेज मे फीस के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए 2017 बैच के एमबीबीएस के छात्रों ने कॉलेज मे धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मंगलवार को छात्रों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत करके फीस के नाम पर अवैध वसूली को रोकने की मांग की थी। समाधान नही होने पर सभी छात्र कालेज परिसर मे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है। कॉलेज स्टूडेंट हाथों मे स्लोगन लेकर शांतिपूर्वक परिसर मे धरना दे रहे है। धरना पर बैठे राजश्री मेडिकल कॉलेज के 2017 एमबीबीएस बैच के छात्रों ने बताया कि इंटर्नशिप 20 जून से शुरू होने वाला था। इससे पहले ही कॉलेज प्रशासन द्वारा अवैध तरीके से हॉस्टल फीस के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये मांग की गई। फीस नही देने पर इनकी इंटर्नशिप शुरू नही करवाई गई। इससे पहले भी कॉलेज वालों ने 6 लाख 57 हजार फीस वृद्धि के नाम पर मांगे थे। 19 मई 2022 को नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा पत्र जारी किया किया जा चुका है कि मेडिकल कॉलेज वाले किसी भी तरह की अवैध वसूली नही कर सकते इसके बाद भी कॉलेज प्रशासन अपनी मनमानी पर उतारू है। इसी को लेकर छात्र धरने पर बैठे है। छात्रों ने डीेएम से शिकायत कर फीस के नाम पर अवैध वसूली रोके जाने की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव