राजवीर निकला बख्तावर, हिंदू युवती का जबरन करवाया धर्मांतरण

बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र से जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने हिंदू बनकर सोशल मीडिया के जरिए एक युवती से दोस्ती की। फिर बाद मे जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाया। इसके अलावा युवक पर गोमांस खिलाने और देह व्यापार में धकेलने का भी आरोप है। बुधवार को पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोलकाता की रहने वाली युवती एक साल पहले काम की तलाश में उत्तराखंड के रुद्रपुर आई थी। जहां इंस्टाग्राम पर उसकी बातचीत एक युवक से होने लगी। युवक ने अपना नाम राजवीर बताया और शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाए और शादी के नाम पर उसकी मांग में सिंदूर भरकर युवती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। युवती का आरोप है कि 9 महीने पहले युवक उसे बहेड़ी थाना क्षेत्र के मंडनपुर शुमाली गांव ले गया। तब उसे पता चला कि जिसे वह हिंदू समझ रही थी लेकिव वह बख्तावर नाम का एक मुसलमान है और वहां उसका धर्मातरण कराया गया और उसे जबरन गोमांस खिलाया गया। युवती ने यह आरोप भी लगाया कि कई अन्य मुस्लिम लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उससे देह व्यापार कराया गया। इस मामले में क्षेत्राधिकारी ने कहा कि आरोपी के तार छांगुर बाबा गिरोह से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर बहेड़ी थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन निषेध कानून की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच की में जुट गई है। हालांकि आरोपी फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *