वाराणसी/राजातालाब- गंगापुर नगर पंचायत गंगापुर में राजभर एकता महा समिति के लोगों ने भाजपा नेता और केबिनेट मंत्री अनिल राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर खुशी व्यक्त की है।राजभर एकता महा समिति के जिलाअध्यक्ष विजय राजभर ने कहा कि अनिल राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाकर योगी सरकार ने प्रदेश के राजभरों का सम्मान बढ़ाया है विजय राजभर ने कहां की अनिल राजभर एक सुलझे हुए राजनेता है और राजभर के साथ सर्व समाज में लोकप्रिय भी हैं। एकता महासमिति के लोगों ने ओमप्रकाश राजभर को जाति के लोगों को बरगलाने व राजभर बिरादरी के लोगों को कलंकित करने वाला नेता बताया। यहां पर जुटे राजभर समाज के साथ ही अन्य समाज के लोगों ने ढोल नगाड़े पर नृत्य करते हुए जमकर खुशियां मनाई। इस मौके पर विजई प्रधान, सुरेन्द्र राजभर, हिरालाल, शम्भु, श्यामा नारायण, सहित राजभर समाज के साथ ही अन्य बिरादरी के लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता वाराणसी