राजनीति में दखल और बिजनेस को बढ़ावा देंगे कायस्थ

* नेताजी सुभाषचन्द्र बोस को याद करके मना कायस्थ चेतना मंच का वार्षिकोत्सव
* अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर डा. पवन सक्सेना का भव्य स्वागत
* कड़ी से कड़ी जोड़कर एक दूसरे को बड़ा बनायें – संजय सक्सेना
* समाज का एकजुट बना रहना जरूरी – एडवोकेट अनिल कुमार

बरेली। कायस्थ समाज राजनीति और बिजनेस में दखल बढ़ायेगा। रोटरी क्लब के सभागार में कायस्थ चेतना मंच का 19 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। संस्था के संरक्षक डा. पवन सक्सेना के अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश बनने पर जोरदार स्वागत किया गया। संस्था अध्यक्ष संजय सक्सेना ने बताया कि कायस्थ चेतना मंच को अब अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से सम्बद्ध कर दिया गया है। दिल्ली में हुए एक भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व प्रधान आयुक्त भारत सरकार डा.अनूप श्रीवास्तव ने इसका ऐलान किया है। इस अवसर पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उनका स्मरण किया गया।
कार्यक्रम में भगवान श्री चित्रगुप्त जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित करके शुभारम्भ किया गया। श्रीमती एकता सक्सेना, संगीता सक्सेना व ललिता सक्सेना ने वंदना प्रस्तुत की। महासचिव अमित सक्सेना बिंदु ने संस्था की प्रगति आख्या को पढ़ा। अविनाश सकसेना ने आय व्यय की पूरी जानकारी दी। सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने सभी का स्वागत किया। प्रदीप मधवार ने कहा कि संस्था सामाजिक क्षेत्र में अच्छे कार्य कर रही है हमें राजनीतिक क्षेत्र में भी बढ़ावा देना चाहिए। उद्यमी उन्मुक्त संम्भव शील ने कहा युवाओं को अपना उद्योग लगाने के लिए हम प्रेरित करेंगे, सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। अनिता मुकेश ने कहा महिलाऔ को व्यवसाय में आना चाहिए और अपने बच्चों को भी व्यवसाय के लिए प्रेरित करना चाहिए मैं खुद भी एक वेबसाइट हूं और मैं अपने बच्चों को भी व्यवसाय ही कराया है मैं नौकर पैसा लड़की से अपने लड़के की शादी नहीं करूंगी वरिष्ठ पार्षद शालिनी जौहरी ने कहा कि समाज की महिलाओं की राजनीति में भागीदारी बेहद कम हैं और जो हैं उनको भी पूरा सहयोग नहीं हो पाता है। संस्था के संरक्षक रोटरी गवर्नर सीए राजेन विद्यार्थी ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के बारे में बताया तथा कहा कि ऐसी विभूति के योगदान को देश कभी भुला नहीं सकता है।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक उद्यमी एवं पत्रकार डा. पवन सक्सेना को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश बनाने पर जोरदार स्वागत किया गया। अध्यक्ष संजय सक्सेना व पूरी टीम ने स्वागत किया। इस अवसर पर डा. पवन सक्सेना ने कहा कि समाज को राजनीति और बिजनेस में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागिता करनी चाहिए। इस काम में जितनी भी मदद हो सकती है की जाये, सभी अपने दिल दिमाग के दरवाजे अपने लोगों के लिए खुले रखें। सेंट्रल बैंक के प्रबंधक कृष्ण मोहन सक्सेना ने कहा युवाओं के लिए चलने वाली योजना का फायदा उठायें।संस्था के संरक्षक वरिष्ठ नेता एडवोकेट अनिल कुमार ने कहा कि नेताजी कहते थे कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा इसका मतलब सीधा-साधा था की हम लोग निर्भीक होकर लड़े और अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए। उन्होंने समाज से एकजुट रहने की अपील की। संस्था के अध्यक्ष संजय सक्सेना ने कहा कि अगर हम एक दूसरे से जुड़कर कड़ी नहीं बनायेंगे तब अकेले रह जायेंगे। आगे बढ़ते जाइये, पीछे वालों को भी आगे बढ़ाते जाइये। हम मजबूत हों। राजनीति में भी आगे बढ़ें और बिजनेस में भी। रोजगार के अवसर पर अध्यक्ष संजय सक्सेना ने कहा कि हमारे समाज में बेरोजगारी ना के बराबर है परंतु जो बेरोजगार बच्चे हैं वह अपनी योग्यता के आधार पर हमें रिज्यूम दें हम उनकी नौकरी की व्यवस्था अवश्य करेंगे, हम छोटे-छोटे कार्य करने में शर्म ना करें जिससे आमदनी हो और हम आगे बढ़कर बड़े काम कर सकते हैं छोटे से ही व्यक्ति बड़ा होता है । उन्होंने दिल्ली कार्यक्रम की भी विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में श्री निर्भय सक्सेना जी की पुस्तक बरेली की कलम का विमोचन किया गया। संचालन सुरेंद्र बीन सिंहा ने किया कार्यक्रम में पूर्व पार्षद चमन सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया। पूर्व पार्षद अनुपम चमन, बीके सक्सेना, अविनाश सक्सेना ,अखिलेश सक्सेना, प्रतिभा जौहरी प्रवेश वर्मा प्रभात नारायण सक्सेना मुकेश सक्सेना अनुज कांत सकसेना अंतरिक्ष सकसेना, पी के सकसेना, राजेश सकसेना,अनिल सकसेना पुनीत कुमार जौहरी, अचल सकसेना, राजीव सकसेना, अशोक सकसेना अमित आनंद,शशिबाला, प्रीति,मंजु लता सकसेना शरद सकसेना, दीपाली सकसेना राजेश सकसेना अनिल सकसेना, राजीव असथाना, वीरेंद्र आर्य, उपासना सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *