राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बूथों के एजेंट कराएं नामित

बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के संबंध मे राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। इसमे डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथों के एजेंट नामित करने पर जोर दिया। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक मे बताया कि जनपद की नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 3396331 मतदाता हैं। इसमें 1814502 पुरुष, 1581736 महिला एवं 93 तृतीय लिंग मतदाता हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों मे 1931 मतदान केंद्र एवं 3499 मतदेय स्थल है। मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों की नियुक्ति की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने कर दी है। इसकी सूची की हार्ड कॉपी सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष और सचिव को उपलब्ध करा दी गई। राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि 3499 मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर सूची जिला निर्वाचन कार्यालय और संबंधित तहसील में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध करा दें। 1 जनवरी 2025, 1 अप्रैल 2025, 1 जुलाई 2025 व 1 अक्टूबर 2025 की अर्हता तिथि के अनुसार जो व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं या करने वाले हैं, वे पात्र व्यक्ति फार्म-6 के माध्यम से आवेदन कर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते है। डीएम ने कहा कि एक बीएलए को दो पोलिंग बूथ भी दे सकते हैं, लेकिन दोनों बूथ एक ही सेंटर पर होने चाहिए। फार्म-6, 7 व 8 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस के प्रतिनिधियों के अलावा अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, ईआरओ, एईआरओ अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *