राजधानी एक्सप्रेस के कोच का एसी खराब, जंक्शन पर यात्रियों ने किया हंगामा, दो घंटे तक आगे नही बढ़ने दी ट्रेन

बरेली। नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को द्वितीय श्रेणी कोच का एसी खराब होने से नाराज यात्रियों ने दो घंटे तक आगे नही बढ़ने दिया। बरेली जंक्शन पर हंगामा करते हुए कई यात्री स्टेशन अधीक्षक के कक्ष तक पहुंच गए। यात्री भीषण गर्मी मे मुरादाबाद से बरेली के बीच बंद डिब्बे मे एसी न चलने से बेहाल थे। यात्रियों के हंगामे पर जंक्शन के यार्ड से एसी द्वितीय श्रेणी का दूसरा कोच मंगाकर ट्रेन मे लगाया गया। इस दौरान बाकी डिब्बों की बिजली आपूर्ति भी बंद रही और एसी नही चले। इसके बाद ट्रेन रात साढ़े सात बजे जंक्शन से आगे बढ़ सकी। राजधानी एक्सप्रेस के दिल्ली से चलकर बरेली जंक्शन आने का समय दोपहर 3:23 बजे है। शनिवार को यह ट्रेन जंक्शन पर शाम 4:58 बजे पहुंची। दिल्ली से मुरादाबाद के बीच एसी द्वितीय श्रेणी के ए-4 कोच के एसी ने कूलिंग बंद कर दी। यात्रियों ने मुरादाबाद जंक्शन पर शिकायत की लेकिन यहां एसी चालू नही हो सका। जब तक ट्रेन बरेली पहुंची तब तक इस कोच में बैठे यात्री गर्मी में उबल चुके थे। बरेली मे ठहराव होते ही कोच से कई यात्री उतरकर स्टेशन मास्टर से शिकायत करने पहुंचे। ट्रेन का बरेली में दो मिनट का ठहराव है। इसी दौरान ट्रेन को रवानगी के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया गया। इस पर यात्री भड़क गए। चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी और एसी ठीक न होने तक ट्रेन आगे न बढ़ने देने पर अड़ गए। इसके बाद इंजीनियरिंग विभाग की टीम पहुंची, लेकिन एसी का फॉल्ट नही पकड़ा जा सका। तमाम कोशिशों के बाद एसी ठीक नहीं हुआ तो यार्ड से दूसरा कोच मंगाकर लगाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान दाे घंटे तक यह हंगामा और नया कोच लगाने का काम किया जाता रहा। रात 7:30 बजे के बाद ट्रेन को एक एसी अतिरिक्त कोच लगाकर लखनऊ की ओर रवाना किया गया। शनिवार को दो घंटे तक ज्यादा समय तक राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी रही। इस कारण अन्य ट्रेनों को प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ठहराव दिया गया। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *