बिहार/ महुआ – पूर्व रेल मंत्री सह राजद सुप्रीमो को जेल से रिहाई की मांग को लेकर युवा राजद कार्यकताओ ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया.प्रखंड अध्यक्ष रणविजय यादव की अध्यक्षता तथा अनंत कुमार सिंह के संचालन में आयोजित धरना सभा को संबोधित करते हुए युवा प्रदेश सचिव रामाशंकर यादव ने कहा कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को विरोधियों द्वारा साजिश के तहत फंसाया गया है जिसका उदाहरण है कि एक कि केस में एक को बेल तो दूसरे को जेल किया गया.श्री यादव ने कहा कि लालू नाम नही एक विचारधारा है गरीब गुरुबो दलितों पिछड़ो के मसीहा लालू प्रसाद को जेल में बंद कर साजिश की जा रही है.इन साजिश को नाकाम करने को लेकर पूरे प्रदेश में आज धरना प्रदर्शन कर श्री प्रसाद को जेल से रिहाई की मांग की जा रही है.उन्होंने कहा कि अगर इसपर सुनवाई नही होती तो रिहाई की मांग को लेकर आंदोलन किया जाएगा.धरना सभा को पूर्व छात्र अध्यक्ष राजीव यादव,चंदेश्वर साह, आंनद यादव,मुन्ना सरकार,दिलीप राय,अशोक यादव,सलटेंन सिंह के साथ अन्य लोगों ने संबोधित किया.इसके पूर्व कार्यकर्ताओ ने पत्रकार चौक से मार्च निकाल देसरी रोड होते प्रखंड कार्यालय में पहुंचे.
रिपोर्ट:शराफ़त खान,महुआ अनुमणडल संवाददाता,वैशाली