बिहार, समस्तीपुर जिलान्तर्गत ताजपुर प्रखंड के फतेहपुर गांव में सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए शशिकांत कुमार (22) की शनिवार की दोपहर पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक गांव के वार्ड तीन निवासी राजद नेता लाल बहादुर पंडित का पुत्र था। बीते बुधवार शाम ताजपुर में फतेहपुर से गंगापुर जाने वाली मार्ग में हुए सड़क हादसे में राजद नेता के पुत्र समेत तीन लोग जख्मी हो गये थे।
इनमें से राजद नेता के पुत्र की हालत नाजुक बतायी गयी थी। साइकिल सवार को बचाने में बाइक से गिरकर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। ब्रेन हेमरेज हो जाने से वह कोमा में चला गया था। पटना में वेंटिलेटर पर रखकर इलाज चल रहा था। मृतक का शव गांव में पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया।
वहीं टोले में मातमी सन्नाटा पसर गया है। शव का अंतिम दर्शन करने के लिए दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। परिवार में दो भाइयों में छोटा था। बड़ा ही होनहार एवं सबका दुलारा था। उसके शव को देखकर बरबस ही सबकी आंखें नम हो जाती थी।