बरेली। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने प्रभारी जनपद न्यायाधीश राजेश चौधरी के साथ कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने प्रत्येक डॉरमेट्री मे जाकर किशोरों से।बात की और साफ सफाई, खानपान, शिक्षा स्वास्थ्य आदि के विषय मे मिलने वाली सुविधाओं के बारे मे पूछा। जिलाधिकारी को बच्चों ने अवगत कराया कि डॉक्टर नही आ रहे है। बाकी सभी सुविधाएं मिल रही है। निरीक्षण के दौरान बच्चे आजादी के अमृत महोत्सव व रक्षाबंधन के पर्व के अवसर पर पोस्टर मेकिंग का कार्य कर रहे थे। जिसमें स्वतंत्रता संग्राम और आजादी से संबंधित संघर्ष से संबंधित चित्र बना रहे थे और कुछ बच्चों द्वारा तिरंगे झंडे की सिलाई कर रहे थे। जिलाधिकारी ने बच्चों के कार्य को सराहा एवं बच्चों से वार्ता भी की। वार्ता मे कुछ बच्चों ने जिलाधिकारी को बदायूं, पीलीभीत, बरेली के बच्चों का कोर्ट मे चल रहे प्रकरणों के विषय मे अवगत कराया। जिलाधिकारी ने संबंधित संस्था प्रभारी को प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही कराने को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने खाद्य सामग्री का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ने संप्रेक्षण गृह किशोर जाने के लिए संपर्क मार्ग पर गंदगी थी। उन्होंने नगर निगम को प्रत्येक दिन यहां पर साफ सफाई एवं कीटनाशक आदि के छिड़काव और कूड़ा उठाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सौरभ वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी संस्था प्रभारी नितिन सिंह, प्रभाकर, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी संतोष गौतम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव