शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में रविवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में गैस का रिसाव होने से मरीजो में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने गैस के रिसाव को काबू में किया। जिलाधिकार धर्मेंद्र प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मेडिकल कॉलेज पहुंच कर घटना की जानकारी ली जिलाधिकार धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की शल्यक्रिया कक्ष में उपकरणों को स्टेरलाइज़्ड करने के लिए फोर्मेलिन का उपयोग होता है। संभावना है कि किस तरह फोर्मेलिन गिर गई और हवा के जरिए गैस वातावरण में फैल गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तत्काल स्थिति को नियंत्रित कर लिया है जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी तरह की कोई जनहानि नही हुई है और सभी लोग सुरक्षित है हालांकि की इस दौरान एक मृतक मरीज के परिजनों ने यह आरोप लगाना शुरू कर दिया कि भगदड़ के कारण उनके मरीज की मौत हुई है।राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने आरोपो को निराधार बताते हुए बताया कि मरीज की स्थिति काफी गंभीर थी और वो फेफड़ो के रोग से ग्रसित था बीमारी से ही मरीज की मौत हुई है जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की घटना के कारणों और लगाए गए आरोपो की जांच कराई जाएगी।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा