राजकीय मेडिकल काॅलेज में 850 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट का हुआ उद्घाटन

सहारनपुर – राजकीय मेडिकल काॅलेज सहारनपुर में औद्योगिक ऑक्सीजन प्लान्ट 850 (स्च्ड) का उद्घाटन मात्र 18 दिन में स्थापित कराने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस आक्सीजन प्लान्ट से रोगियों को आक्सीजन की आपूर्ति में कोई बाधा नहीं होगी। इस प्लांट पर 1.90 करोड़ की लागत आई है। इसके अतिरिक्त पी0एम0 केयर फण्ड से प्राप्त आक्सीजन जनरेटर जिसकी क्षमता 500 लीटर पर मिनट आक्सीजन उत्पादक की है, को भी प्रारम्भ करा दिया गया है उक्त तीनों आक्सीजन प्लान्ट के आ जाने से राजकीय मेडिकल काॅलेज में मरीजों को आक्सीजन की किसी भी प्रकार की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा।
राजकीय मेडिकल काॅलेज में आज सांसद प्रदीप चौधरी,भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी, विधायक देवेन्द्र निम तथा जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आज जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास द्वारा स्थापित आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, महेन्द्र , राकेश जैन तथा अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व ) विनोद कुमार विशेष रूप से उपस्थिति थे। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि इस आक्सीजन प्लांट की स्वीकृति 04 मई को प्रदान की गयी थी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के आपसी समन्वय से यह प्लांट 18 दिन में काम करना शुरू कर दिया है।
राजकीय मेडिकल काॅलेज सहारनपुर में स्थापित आक्सीजन प्लान्ट जो काफी समय से खराब पड़ा हुआ था, को भी जिला प्रशासन के अथक प्रयासों से अम्बाला कैन्ट स्थिति आर्मी की तकनीकी टीम से ठीक कराकर सुचारू करा लिया गया है। राजकीय मेडिकल काॅलेज में 100 शौय्यायुक्त बाल आई0सी0यू0 को सृजित करने की तैयारी चल रही है जिससे कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर में बच्चों का उपचार किया जायेगा। उक्त दृष्टि से भी यह आक्सीजन प्लान्ट बहुत उपयोगी सिद्ध होगा।
मौके पर उपस्थित प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल काॅलेज डा0 अरविन्द त्रिवेदी जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त कराया गया कि उनके चिकित्सकीय टीम द्वारा सहारनपुर की जनता की उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी। ऑक्सीजन प्लांटएयरोक्स टेक्नोलाॅजी प्राईवेट लि0 औंरगाबाद की कम्पनी द्वारा स्थापित किया गया है।

– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *