चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के डीडीयू नगर से जहा आज राजकीय महिला चिकित्सालय पीपी सेंटर में नगर के लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुविधाओं में बढ़ोतरी किए जाने की योजना पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसकी तैयारी और जांच के लिए आये एडिशनल सीएमओ एडमिनिस्ट्रेशन डॉ डीके सिंह ने बताया कि उक्त अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो सुविधाएं बढ़ाने की योजना तैयार की गईं हैं। पहली योजना है ब्लड स्टोरेज यूनिट। जिसके लिए कर्मचारी की नियुक्ति कर दी गई है।वहीं उसके लिए फ्रिज भी आ गया है। अब कमरे तैयार किए जा रहे हैं। कमरे तैयार होने पर उसके लाइसेंस लाइसेंस लाइसेंस के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है। वहीं दूसरी योजना के तहत सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट की भी स्थापना की जा रही है। जिसमें बच्चों को जो कमजोर होते हैं जिन्हें हाइपोथर्मिया अर्थात जिनको टेम्परेचर कम होता है या हाइपोक्सिया अर्थात जिसमें ऑक्सिजन कम होता है जिसकी वजह से जान जाने की संभावना रहती है। उन्हें रखने की भी व्यवस्था की जा रही है।जिसके लिए योजना तैयार है। दो बच्चों के रखने के लिए कमरे तैयार करवाये जा रहे हैं। जल्द ही दोनों सुविधाएं शुरू कर दी जाएंगी।
रंधा सिंह चन्दौली