आज़मगढ़-एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार पढ़े बेटियां, बढ़े बेटियां अभियान के तहत बेटियों के शिक्षा व बेटियों को बचाने का अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ आजमगढ़ जनपद में प्रदेश सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना दम तोड़ती नजर आ रही है। राजकीय बालिका कॉलेज में अध्यापक के अभाव के चलते पढ़ाई न होने से छात्राएं मजबूर होकर सड़क को जाम किया। हाईवे जाम की सूचना पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंची, प्रशासन के मान मनुअल के बाद छात्राओं को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया गया। बता दें कि आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया क्षेत्र में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य के ट्रांसफर हो जाने के कारण और शिक्षकों की कमी को लेकर विद्यालय की छात्राओं ने नेशनल हाइवे 233 पर जाम लगा दिया। छात्राओं की मांग रही कि जब तक प्रधानाचार्य रश्मि प्रिया सिंह वापस विद्यालय में नहीं आती है तब तक हम लोग जाम नहीं हटाएंगे। हाईवे पर छात्राओं ने एक स्वर में हमारी मांगे पूरी करो के नारे लगाए और टीचर की कमी को पूरा करने के लिए मांग की। सूचना पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। एसडीएम ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य के कार्यमुक्ति का आदेश आया हुआ था इसकी जानकारी जब छात्राओं को मिली तो इसका विरोध इन छात्राओं ने किया। इन्हें समझा-बुझाकर स्कूल में पठन-पाठन के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि छात्राओं की मांग को लेकर प्रधानाचार्य ने स्थानांतरण रुकवाने के लिए जिलाधिकारी को आवेदन किया है। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर अन्य शिक्षकों की तैनाती के लिए पत्र लिखा जाएगा और जिससे शिक्षकों की तैनाती हो सके।
बता दें कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अतरौलिया की प्रधानाचार्य रश्मि प्रिया सिंह के स्थानांतरण हो जाने के कारण विद्यालय की छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन कर जाम लगा दिया और् मांग करने लगी कि जब तक हमारी प्रधानाचार्य रश्मि प्रिया सिंह को वापस हमारे विद्यालय में नहीं लाया जाता है तब तक हम लोग जाम नहीं हटाएंगे ,छात्राओं ने एक स्वर में हमारी मांगे पूरी करो के नारे लगाए और टीचरों की आपूर्ति को पूरा करने के लिए मांग कर रही थी। राजकीय विद्यालय अतरौलिया में कुल350 छात्राएं पंजीकृत हैं उनके सापेक्ष विद्यालय में कुल 5 अध्यापिकाएं हैं जबकि अध्यापिकाओं की कुल स्वीकृतियां, पदों की संख्या 19 है इस कारण छात्राओं का पठन पाठन अत्यधिक प्रभावित हो रहा है परीक्षा बिल्कुल नजदीक है अन्य विषयों के अध्यापक अपने विषय के अलावा अन्य विषय भी पढ़ाते हैं फिर भी सारे विषयों की उचित ढंग से पढ़ाई करवा पाने में अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।छात्राओं की मांग है कि हमारे पूर्व विषय के लिए यहां पर टीचर पर्याप्त नहीं है उसके बावजूद भी हमारे टीचरों का ट्रांसफर कर दिया जाता है जिससे हम लोगों की पढ़ाई बिल्कुल बाधित हो रही है सभी छात्राएं एक ही स्वर में कह रही कि हमारी मैडम को वापस दीजिए तभी हम जाम हटाएंगे, नारा लगाते हुए लगभग 1 घंटे तक केसरी तिराहे पर बैठी रही ।वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि हमारे पास अध्यापकों की कमी है परीक्षा बिलकुल नजदीक है जिससे बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है इस मौके पर स्थानांतरण हो जाने की वजह से काफी नुकसान हो रहा है छात्राओं के इन्हीं मांगों को लेकर उनकी आंखों में आंसू आ गए और रो रो कर अपनी बातें कहने लगी ।थाना प्रभारी हिमेन्द कुमार सिंह ,स्कूल की अध्यापिका सोनी सिंह के बहुत समझाने बुझाने के बाद छात्राओं ने धरने को समाप्त करके विद्यालय परिसर के अंदर धरने पर बैठ गई, छात्राओं की मांग लगातार शिक्षकों को लेकर जारी रही मौके पर उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश कुमार मिश्र ने पहुंचकर आश्वासन दिया कि आपकी प्रिंसिपल रश्मि प्रिया सिंह का ट्रांसफर नहीं होगा तब जाकर छात्राओं ने धरना समाप्त किया।छात्राओं की मांग है कि हमें हाई स्कूल के लिए गणित ,विज्ञान ,हिंदी, साइंस, संस्कृत के टीचर चाहिए, जबकि इंटर की छात्राओं की मांग है कि हमें हिंदी ,संस्कृत ,ग्रिह् विज्ञान, समाज सास्र्त्र, संगीत, चित्रकला के लिए अध्यापकों की जरूरत है अगर इन अध्यापकों की पूर्ति अपने प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण की खबर सुनते ही आंदोलित हुई छात्रा लगाया केसरी तिराहे पर जाम लगभग 1 घण्टे तक बाधित रहा आजमगढ़ फैजाबाद मार्ग। प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया हिमेन्द सिंह ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि आपकी मांगों को मैं उच्च अधिकारियों को अवगत करा रहा हूँ। जिन के आश्वासन पर छात्राएं मान गई और जाम को समाप्त कर दिया ।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़