राजकीय बालिका इन्टर कालेज सेंथल वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

बरेली- आज राजकीय बालिका इन्टर कालेज सेंथल नवाबगंज बरेली में वार्षिकोत्सव, छात्र सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कम्वर एजाज शानू रहे । कार्यक्रम में एस. एम. डी. सी के सभी सम्मानित सदस्य, अभिभावक गण व जनसमुदाय के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हाईस्कूल के टॉपर्स,इंटरमीडिएट के टॉपर्स ,युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित होने वाली मंडलीय जुडो प्रतियोगिता के लिए चयनित छात्राओ, पुरा छात्राएं , वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व अन्य गतिविधियों मे प्रतिभागी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि कम्वर एजाज शानू द्वारा ट्राफी, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रिंसी गुप्ता व सदफ परवेज के द्वारा किया गया। संस्कृतिक कार्यक्रम मे विशाखा , समित दोहरे, हिना वी व खेम सिंह का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय प्रधानाचार्य संजय सिंह ने सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त किया।

– बरेली से पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *