बरेली। निजी उच्च शिक्षण संस्थाओं की चमक-दमक के आगे बेबस नजर आते सरकारी इंटर कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भी अब स्मार्ट क्लासेज से रूबरू होंगे। डीएम नितीश कुमार ने बुधवार को जिले के राजकीय इंटर कॉलेजों में 20 स्मॉर्ट क्लासेज तैयार करने पर सहमति प्रदान कर दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के आधुनिक उपकरणों के प्रयोग से शिक्षण कार्य में गुणात्मक सुधार आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में संरचनात्मक बदलाव की आवश्यकता हमेशा बनी रहती है। डीएम ने कैम्प कार्यालय में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास परिषद की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने उच्च प्राथमिकता वाले जनहित कार्यों में शिक्षा पर्यावरण संरक्षण के कार्यों पर सुझाव प्रस्तुत किए। इस संदर्भ ज़िला विद्यालय निरीक्षक द्वारा राजकीय इंटर कॉलेजों में 20 अतिरिक्त स्मार्ट क्लासेज़ को तैयार कराने के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की गई। परिषद के सदस्यों ने कहा कि न्यास परिषद के पास उपलब्ध धनराशि का उपयोग जनहित में शिक्षा के प्रसार में किया जाना उचित होगा। न्यास के अध्यक्ष के रूप में ज़िलाधिकारी ने प्रस्तावित 20 नए स्मॉर्ट क्लासेज को तैयार कराने की मंजूरी प्रदान कर दी। इन 20 नए स्मॉर्ट क्लासेज के बन जाने के बाद जनपद के 22 राजकीय इंटर कॉलेजों मे जो स्मॉर्ट क्लासेज़ तैयार कराए जा रहे है। उनकी संख्या बढ़कर 90 हो जाएगी। ज़िलाधिकारी ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेजों के अलावा अन्य कॉलेजों में भी विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्मॉर्ट क्लासेज़ तैयार कराए जा रहे हैं, जनपद में तैयार कराए जा रहे स्मॉर्ट क्लासेज की कुल संख्या करीब सवा सौ है। इन क्लासेज़ के तैयार हो जाने के बाद जनपद की शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार आने की प्रबल संभावना है।।
बरेली से कपिल यादव