बरेली। जनपद के थाना किला क्षेत्र मे शनिवार तड़के एक कार चालक ने उल्टी दिशा में चल रहे ऑटो मे जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों चालक अपने वाहन लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने वाहन संख्या के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव अगरास निवासी बबलू श्रीवास्तव ने बताया कि देवरनिया के गांव खाता निवासी गौरव श्रीवास्तव उनके ममेरे साले हैं और कानपुर में रहकर मेहनत मजदूरी करते है। उनकी पत्नी निधि श्रीवास्तव गौरव को राखी बांधती है। शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए 21 वर्षीय गौरव अपने दोस्त सोनू मौर्य के साथ कानपुर से आए थे। वह दोनों को घर ले जाने बरेली पहुंचे थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे तीनों लोग सिटी रेलवे स्टेशन से इलेक्ट्रिक ऑटो मे सवार होकर घर जाने को निकले। मगर स्टेशन से कुछ आगे गड्ढों के कारण सड़क खराब थी और पानी भी भरा हुआ था। इन गड्ढों से बचने के लिए चालक उल्टी दिशा से ऑटो लेकर जा रहा था और इसी दौरान सामने से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे मे ऑटो ड्राइवर के बराबर में बैठे गौरव श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए। दो अन्य बच्चों को भी हल्की चोटें आई। वे लोग गौरव को मिनी बाईपास के निजी अस्पताल लेकर गए जहां उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ऑटो और कार के चालक अपने-अपने वाहन लेकर फरार हो गए। उन्होंने दोनों वाहनों के नंबरों के आधार पर थाना किला मे रिपोर्ट दर्ज कराई है। बबलू श्रीवास्तव ने बताया कि गौरव के परिवार मे उनके पिता कल्याण श्रीवास्तव, मां सुमन और छोटी बहन राखी है। इकलौता बेटा होने के चलते वह कानपुर मे रहकर मेहनत-मजदूरी करता था। मगर इस हादसे मे वह जान गंवा बैठा। त्योहार के दिन इकलौते बेटे की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। भाई को राखी न बांध पाने के गम में उसकी छोटी बहन का रोकर हाल खराब हो गया है।।
बरेली से कपिल यादव