बरेली। भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर शहर मे राखी, मिठाई व गिफ्ट की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ दिखी। देर शाम तक बाजार में रौनक रही। सबसे ज्यादा ड्राई फ्रूट्स हैंपर, काजू वाली कतली और घेवर की मांग रही। रेशम के धागों के अलावा सोने, चांदी और डायमंड के लुक वाले रत्नों से निर्मित राखियों की मांग भी सर्राफा बाजार में रही। सर्राफा कारोबारी पुनीत अग्रवाल ने बताया कि सोने व चांदी की राखी का चलन काफी पुराना है, लेकिन महिलाएं नगों की डिजाइन बताकर राखियां भी तैयार कराईं। वही मिठाई कारोबारी देवेश खंडेलवाल के अनुसार इस बार काजू कतली के साथ मलाई घेवर की मांग बढ़ी है। हालांकि चमचम, पंच मेवा से तैयार लड्डू और मोतीचूर के लड़ की बिक्री भी खूब हो रही है। वहीं भाइयों को उपहार देने के लिए चॉकलेट और ड्राई फ्रूट्स के हैपर भी बड़ी संख्या में मौजूद है। इस बार राखी बाजार ने भी ट्रेड बदला है, खाटू श्याम की प्रतिमा जडित राखियां भी ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं। बच्चों के मन को बाल हनुमान, पैपा पिग, छोटा भीम, स्पाइडर मैन समेत अन्य आकृति वाली राखियां खूब भा रही है। लाइट और म्युजिक वाली राखी भी बच्चे पसंद कर रहे है। राखी विक्रेता विशाल ने बताया कि डिजिटल राखियां भी इस बार मौजूद है। जिस पर एक क्यूआर कोड लगा है, जिसे स्कैन करते ही भाई के लिए एक संदेश की धुन बजेगी। हालांकि 10 से लेकर 1000 रुपये तक की राखियां बाजार में मौजूद है।।
बरेली से कपिल यादव