राकेश शर्मा के आदर्श चिर प्रासंगिक एवं सराहनीय :डॉ रवि प्रकाश शर्मा

*कार्य व्यवहार और निष्ठा की सभी कर्मचारी प्रेरणा लें: आनंद कुमार

बरेली- पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय मुरादाबाद में बरेली निवासी सहायक महाप्रबंधक उपप्रमुख राकेश कुमार शर्मा के पंजाब नेशनल बैंक में 39 वर्ष सराहनीय सेवा के पश्चात सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपमहाप्रबंधक मंडल प्रमुख आनंद कुमार ने कहा कि राकेश शर्मा के जीवन एवं सेवा काल से कार्य व्यवहार और निष्ठा के प्रति सभी कर्मचारी प्रेरणा लें और बैंक के वित्तीय संवर्धन को समर्पित रहे।राष्ट्रीय विज्ञान संचारक राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि राकेश कुमार शर्मा के आदर्श चिर प्रासंगिक रहेंगे ।कर्तव्य परायणता और ईमानदारी से कार्य करते हुए उन्होंने बैंक में कीर्तिमान स्थापित किया। अपने विचारों से ग्राहकों को प्रभावित कर बैंक से जोड़ने का कार्य किया जिससे बैंक ने उन्हें महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व दिए। उत्कृष्ट योगदान करते हुए बैंक व्यवस्था को संपोषित किया ।मुख्य अतिथि उपआंचलिक प्रमुख राकेश शर्मा ने कहा कि कई बार हमें संस्थाओं के विकास में योजनाबद्ध कार्य करने में कठिनाई आती है परंतु ईमानदारी और त्याग से कार्य करते हुए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। अपने शौकों और रुचियो को जीवन के साथ समन्वय रखकर आत्म संतोष प्राप्त करना चाहिए क्योंकि संतोष ही जीवन की साधना का सबसे महत्वपूर्ण प्रतिफल है ।विशिष्ट अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम की प्रशिक्षक संगीता शर्मा ने राकेश शर्मा के जीवन सिद्धांतों की सराहना की और सभी की सफलता में उनको श्रेय महत्व दिया ।इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक एस के शर्मा, मुख्य प्रबंधक मुकुल गुप्ता,मुख्य प्रबंधक राजीव अग्रवाल , डॉ पी के शर्मा, मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा,इंजीनियर राजीव शर्मा, डॉ संजीव शर्मा , इंजीनियर राम्या शर्मा , डॉ रितुल शर्मा, अलका शर्मा,रूपसी पंडित, किरण शर्मा,इको क्लब प्रभारी प्रवीण शर्मा , के के शर्मा और बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राकेश शर्मा के संबंध में अपने अनुभवों को साझा किया । माता लौन्गश्री शर्मा ने उनके स्वास्थ्य, दीर्घायु और विकसित जीवन की कामना की।बैंक कर्मियों ने भजन एवं भोजपुरी गीत सुनाकर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया ।कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं सफल संचालन मुख्य प्रबंधक विपणन मुकुल गुप्ता ने किया और राकेश कुमार शर्मा से बैंक से जुड़े रहने और मार्गदर्शन हेतु अपील की। बुके, फूलों ,मालाओं और बैंड बाजे से स्वागत कर उपप्रमुख सहायक महाप्रबंधक राकेश शर्मा को विदा किया गया एवं बरेली आवास पर पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण हुआ।

– बरेली से पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *